Hilarious Jokes |
पहला मित्र – फिर तो दस दे दो ।
प्रेमी – मुझे रुपयों की सख्त ज़रूरत है । मां जी बीमार हैं ।
प्रेमिका – रुपयों की तो मुझे भी जरूरत है ।
प्रेमी – क्यों, क्या हुआ?
प्रेमिका – हुआ तो कुछ नहीं, तुम्हीं को देने के लिए ।
प्रेमी (झुंझलाकर) – तुम्हारे दिमाग में गोबर भरा है ।
हाजिर जवाब प्रेमिका – अगर मेरे दिमाग में गोवर भरा हुआ होता तो खाद होती, तब क्या मेरा मस्तिष्क ऊपजाऊ न होता?
प्रेमी – ताकि ये उबले हुए अण्डे दें ।
इस मंहगाई के जमाने में तुम्हारे सामने शादी का प्रस्ताव रखना क्या कम साहस की बात है? प्रेमी ने उत्तर दिया।
तुम कहते हो कि तुम्हारी प्रेमिका ने तुम्हारे प्रेम को आंशिक रूप में लौटाया?
हां, उसने प्रेम पत्र तो सब लौटा दिये पर अंगूठी रख ली ।
एक अधेड़ प्रेमी प्रेमिका के घर गया और उसकी मां से बोला – मैं आपकी लड़की से पन्द्रह वर्ष से प्यार करता हूं।
मां – तो आप क्या चाहते हैं?
प्रेमी – मै उससे शादी करना चाहता हूं ।
मां – ओह शुक्र है…… मैं समझी थी कि पेंशन चाहते हो।
प्रेमिका – तुम जैसे भी हो मेरे हो जाआे ।
प्रेमी – मैं इतनी जल्दी कुछ नहीं कह सकता ।
प्रेमिका- मुझे अभी उत्तर चाहिए क्योंकि यही सवाल मुझे एक और से करना है ।
अच्छी बहुत अच्छी, किस दुकान की है? प्रेमी बोला ।
(चापलूस प्रेमी अंदर अाते हुए) – प्रिय, तुम हारमोनियम बहुत अच्छा बजाती हो । मैं बाहर सुन रहा था ।
प्रेमिका – बजा नहीं रही थी हारमोनियम को झाड़ पोछ रही थी मैं ।
रेखा को उसके प्रेमी ने धोखा दे दिया । उसने अपनी सहेली को रोते हुए बताया – वाकई वह बड़ा कमीना था।
यही नहीं । बल्कि जितने दिन भी मेरे पास आता रहा, उसने तोहफें की कीमत भी वसूल कर ली । रेखा आंसू पोंछकर बोली ।
प्रेमिका का पिता- मैंने तुम्हें मना किया था फिर भी तुमने उसे एक चुम्बन दिया ।
प्रेमिका – पापा उसका एक प्रिय रिश्तेदार मर गया था मैंने तो केवल संवेदना प्रकट करने के लिए एक हल्का -सा चुम्बन दिया ।
पिता – मैं अच्छी तरह से जानता हूँ, अगले सप्ताह तक इस तरह उसने सारे रिश्तेदार मर जाएंगे।
प्रेमी (प्रेमिका से) – तुम्हारे दांत देखकर लगता है कि तुम्हारी उम्र 14 साल होगी ।घने बालो को देखकर लगता है कि 20 साल होगा आैर चंचलता को देखकर लगता है कि तुम सिर्फ सोलह साल की होगी ।
प्रेमिका – अच्छा मेरी सही उम्र बतओ तो जानूं ।
प्रेमी – कुल इक्यावन वर्ष ।
एक युवक एक युवती को प्रेम करता था पर उसने कभी कहने की उसकी हिम्मत नहीं हुई थी ।एक दिन उसने हिम्मत करके कहा – मैंन रात को सपने में तुमसे शादी का प्रस्ताव रखा ।इस सपने का क्या मतलब है?