Akelapan Shayari
SLIDE NO 2
Hishayari.com
दर्दे दिल बढ्ता जाये सारी रात चैन न आये।
दीजिए दवा कुछ ऐसी की नींद आ जाये।
SLIDE NO 3
Hishayari.com
गुल गयी गुलशन गयी गयी ओंठ की लाली।
तेरा पिछा छोड़ दिया तू हो गई बच्चे वाली।
SLIDE NO 4
Hishayari.com
प्यार के चक्की में जो पड़ा वह पीस गया। हम तो क्या पीसे, सारा जमाना पीस गया।
SLIDE NO 5
Hishayari.com
हमें तो इश्क ने कर दिया लंगड़ा वरना हम भी करते डिस्को और भांगड़ा।
Learn more
SLIDE NO 6
Hishayari.com
इश्क की दुनियां में, हमने इन्तकाम -ए-मुहब्बत देखा है । खुद बरबाद हुये, हमने आशिकों का अन्जाम-ए-मुहब्बत देखा है ।
SLIDE NO 7
Hishayari.com
यह रत इतनी तनहा क्यों होती है। किस्मत से अपने से सबको शिकायत क्यूँ होती है।
SLIDE NO 8
Hishayari.com
तन्हाई सी रातों में तेरा सहारा होता। तुम मिलते या न मिलते पर जिक्र तुम्हारा होता।
SLIDE NO 9
Hishayari.com
Thank You
SLIDE NO 10
Hishayari.com
इसे भी जरूर पढ़ें :-
One Sided Love Shayari
Dhoka Shayari
Hot Shayari