Attitude Shayari
SLIDE NO 2
Hishayari.com
कर दिया जमाने ने ,हमें नसीबों के हवाले।
जिधर चाहे , उधर चाहे, हाथ थाम के ले जाये।
SLIDE NO 3
Hishayari.com
जिंदगी इक हंसी ख्वाब है, हर ख्वाब को तमीज नहीं मिलती। टूट कर बिखर जाते हैं ,वह रिश्ते जिन्हें जंजीर नहीं मिलती।
SLIDE NO 4
Hishayari.com
देख के हाल शरीफों का, कि शराफत छोड़ दी हमने। देखा जो हाल अशिकाे का, कि मोहब्बत छोड़ दी हमने ।
SLIDE NO 5
Hishayari.com
दौलत जो थी पास वफा की, वो दौलत छोड़ दी हमने। देख के हाल चाहत का कि, ये चाहत छोड़ दी हमने।
SLIDE NO 6
Hishayari.com
पास आये तो डर, दूर जये तो डर । ये कैसा प्यार है, जहां है डर ही डर।
SLIDE NO 7
Hishayari.com
क्या इश्क क्या मोहब्बत किसी को नहीं जानते हम, कौन ये कौन वो किसी को नहीं पहचानते हम।
SLIDE NO 8
Hishayari.com
होंगे लाख हसीं चेहरे इस दुनिया मै, पर आपके सिवा हम किसी को नहीं पहचानते।
SLIDE NO 9
Hishayari.com
उदास हूँ तुझसे पर नाराज नहीं, दिल में हम तेरे पास तेरे पास नहीं।
SLIDE NO 10
Hishayari.com
झूठ कहूँ हो तो सब कुछ है मेरे पास, सच कहूं तेरे सिवा मेरा कोई ख़ास नहीं।
SLIDE NO 11
Hishayari.com
की रिश्तो से बड़ी चाहत और क्या होगी दोश्ती से बड़ी इबादत और क्या होगी।
SLIDE NO 12
Hishayari.com
की जिसे दोस्त मिल सके आप जैसा इससे बड़ी बात और क्या होगी।
SLIDE NO 13
Hishayari.com
की जिसे दोस्त मिल सके आप जैसा इससे बड़ी बात और क्या होगी।
SLIDE NO 13
Hishayari.com
कागज के नोटों से किस किस को खरीदेंगे अरे किसमत है।
SLIDE NO 13
Hishayari.com
परखने के लिए ना आज भी सिक्का उछाला जाता है।
SLIDE NO 12
Hishayari.com
Thank You