Hindi Shayari Love Life

SLIDE NO 2

Hishayari.com

यूँ तो आपसे शिकवे हज़ारों हैं, मगर आप बिन ज़िंदगी बसर भी तो नही होती।

SLIDE NO 3

Hishayari.com

मुझे किया पता था तुम से हसीं कोई है या नहीं, तुम्हारे सिवा किसी और को गौर से देखा ही नहीं।

SLIDE NO 4

Hishayari.com

काले कपड़े नहीं पहने हैं तो इतना कर ले, इक ज़रा देर को कमरे में अँधेरा कर ले।

SLIDE NO 5

Hishayari.com

मैंने कल शब चाहतों की सब किताबें फाड़ दीं, सिर्फ़ इक काग़ज़ पे लिक्खा लफ़्ज़ माँ रहने दिया।

SLIDE NO 6

Hishayari.com

यूँ तो मोहब्बत अमर नही होती, जब तक एक दूसरे की फिकर नही होती।

SLIDE NO 7

Hishayari.com

सेहरा पे बुरा वक़्त मेरे यार पड़ा है, दीवाना कई रोज़ से बीमार पड़ा है।

SLIDE NO 8

Hishayari.com

ज़िन्दगी पल भर में कितना बदल जाती है वरना, जिन कल इए जीते थे उन्ही के बिना जी रहे हैं।

SLIDE NO 9

Hishayari.com

Thank You