Hindi Shayari
SLIDE NO 2
Hishayari.com
ऐ दोस्त वो तलाक देते नही, चाहने वाले निकाह के लिये बैठे है ।
उन्होंने तो कमरा भी बुक करा लिया, चाहने वाले हनीमून के लिये तैयार बैठे हैं ।
SLIDE NO 3
Hishayari.com
दर्दे दिल के सताये हुए है, हम मुहब्बत के मारे हुये है । जख्म खाये सीने पे हमने, तेरी अदाओं के मारे हुये है ।
SLIDE NO 4
Hishayari.com
जब बिजली गिरती है फल्क से, चमक अधूरी रह जाती है । हम तुम्हें दिल से चाहते है, मगर चाहत अधूरी रह जाती है ।
SLIDE NO 5
Hishayari.com
नज़रो से पिलाया तूने, भूल गया नाम -ए-पैमां। ऐसी खता हुई मुझसे, भूले गया नाम-ए-वफा ।
SLIDE NO 6
Hishayari.com
जब तक है वो दुनिया में, घर कैसे बसे खुदा मेरा। मैं चाहता हूँ किसी और को, वो चाहते है प्यार मेरा।
SLIDE NO 7
Hishayari.com
बहुत देखे हैं जनाजे गैर के, कभी मेरे महबूब का जनाजा जाता नहीं ।
SLIDE NO 8
Hishayari.com
वो पत्थर कहाँ मिलता है बताना जरा ए दोस्त जिसे लोग दिल पर रखकर एक दूसरे को भूल जाया करते हैं.
SLIDE NO 9
Hishayari.com
जो खैरात में मिलती कामयाबी,
तो हर शख्स कामयाब होता,
फिर कदर न होती किसी हुनर की,
और न ही कोई शख्स लाजवाब होता।
SLIDE NO 10
Hishayari.com
तोड़ देते हम हर रसम ज़माने की एक बार ही सही तुमने पुकारा तो होता |
SLIDE NO 11
Hishayari.com
तुम्हारी आँखों से काश कोई इशारा तो होता कुछ मेरे जीने का सहारा तो होतातुम्हारी आँखों से काश कोई इशारा तो होता कुछ मेरे जीने का सहारा तो होता
SLIDE NO 12
Hishayari.com
Thank You