Red Section Separator

Khamoshi Shayari

Red Section Separator

Slide 1

खामोश है स्थिर है जिस्म मेरा लाश है। किसी चारागार की उन्हें अब भी तलाश है।

Red Section Separator

Slide 2

बस एहसास है की कोई मेरे साथ है। वरना तन्हा जीने की ख्वाहिश किसे है।

Red Section Separator

Slide 3

दिल के बदी में मंजू की साली लगती हो। मेरी दिलरुवा मुझसे इ लव यू क्यों लिखवाती हो।

Red Section Separator

Slide 4

रेत पे नाम कभी लिखना नहीं। रेत पे लिखे नाम कभी टिकते नहीं।

Red Section Separator

Slide 5

हाले दिल लिखेनें उन्हें ख़त लिखेंगे। हमें उनसे है कितनी मोहब्बत लिखेंगे।

Red Section Separator

Slide 6

तेरी याद में बहुत पैगाम लिखते हैं। तेरी याद में गजारी वोह शाम लिखते हैं,

Red Section Separator

Slide 7

वो कलम भी तेरी दिवानी हो जाती है, जिस से तेरे नाम लिखते है।

Red Section Separator

Slide 8

सपनों से दिल लगाने कि आदत नहीं रही। हर वंक्त़ मुस्कुराने की आदत नहीं रहीं।

About 

Hindi shayari blog etc. Kisee roj baarish jo aae samajh lena budon mai  hun...Hi Shayari, Romantic Shayari, Mohabbat Shayari, Love, Sad  Shayari...

Cream Section Separator