Kiss Day
SLIDE NO 2
Hishayari.com
जो हसीना ज्यादा मुस्कुराती है उसकी आखे नशीली होती है। उसी लड़की की होठों की (Kiss)चुम्मी ज्यादा गहरी होती है।
SLIDE NO 3
Hishayari.com
मेरी होठों इ जमे सकी राजा जो एक बार पियेगा। जिन्दगी नशे में होगी भुलाके गम मुस्कुरा के जियेगा।
SLIDE NO 4
Hishayari.com
गाल गुलाबी तेरी होठों तो बिल्कुल लेमचूस है। मस्ती से भरी है तेरी जवा
नी बिल्कुल आरेंज जूस है।
SLIDE NO 5
Hishayari.com
उनके लब खुलते खुलते रुके, बात दिल की अधूरी रह गयी।
उनके लबों को चूमना चाहा, तमनना दिल की अधूरी रह गयी।
SLIDE NO 6
Hishayari.com
होठों से तुम्हें आज छु लू इस तरह, और डूब के प्यार के नशे में तुमसे इजहार कर लूं।
SLIDE NO 7
Hishayari.com
सिमट जाओ आज की तेरी बाँहों में सनम, और सारी हसरतें आज पूरी कर लूं।
SLIDE NO 8
Hishayari.com
तुम हसीन हो गुलाब जैसी हो, बहुत नाजुक हो ख्वाब जैसी हो। होंठों से लगाकर पी जाऊं तुम्हें, सर से पाँव तक शराब जैसी हो।
SLIDE NO 9
Hishayari.com
मिरे होंटों पे अपनी प्यास रख दो और फिर सोचो कि इस के बा'द भी दुनिया में कुछ पाना ज़रूरी है।
SLIDE NO 10
Hishayari.com
मैं चूमता हूँ तो वो हाथ खींच लेता है उसे पता है ये सीढ़ी कहाँ पे जानी है
SLIDE NO 11
Hishayari.com
लेकिन दिल हमेशा याद रखता है। मैं आपसे प्यार करती हूँ।
SLIDE NO 12
Hishayari.com
Thank You