Romantic Shayari
SLIDE NO 2
Hishayari.com
खिलना चाहा था खिजां में, मैं बहार में ही मुरझाने लगी।
चाहा था ता उमर का साथ, मैं दो घड़ी में ही कुम्हलाने लगी।
SLIDE NO 3
Hishayari.com
प्यार करने वाला कोई मिल जाये तो कदर करना।
क्योंकि किस्मत हर किसी पर मेहरबान नहीं होती।
SLIDE NO 4
Hishayari.com
शोला चाहत का भड़का तो, दोस्त शबनम की बूंद ने बुझा दिया ।
चाही थी मुहब्बत हमने, उन्होंने दो गज कफन उड़ा दिया।
SLIDE NO 5
Hishayari.com
प्यार का रंग होली से भी गहरा होता है।
दो प्यार करने वालों का जोड़ा सबसे न्यारा होता है।
SLIDE NO 6
Hishayari.com
हम तुम क्या मिले, शोले प्यार के भड़क गये ।
तुमने थामा हाथ तो, कदम चाहत में बहक गये।
SLIDE NO 7
Hishayari.com
हर कोई जो कह सके ये वो एहसास नहीं।
प्यार करते है आपसे इसका और कोई नाम नहीं।
SLIDE NO 8
Hishayari.com
सुलगती चाहत है प्यार की, आग दिल में दबी रहने दो।
आपका दामन जल जायेगा, आग मुहब्बत की बुझी रहने दो ।
SLIDE NO 9
Hishayari.com
मैंने उन्हें प्यार किया हीरा समझ के।
मेरे बाप ने उसे काट दिया खीरा समझ के।
SLIDE NO 10
Hishayari.com
लो यह चुरा रही है, शम्मा जिन्दगी की ।
जोड़ी हुई मुहब्बत, मेहमा है दो घड़ी की ।
SLIDE NO 11
Hishayari.com
तू खुश रहे दोस्त, दाग दामन पे सजा। लेंगे।
तेरी चाहत के लिये, हम घर अपना जला लेंगे।
SLIDE NO 12
Hishayari.com
धन्यवाद
आगे पढ़ें