Yaadon ki Shayari

SLIDE NO 2

Hishayari.com

अक ख्याल ही तो हूँ में जो याद रहे तो याद रख लेना वरना सो बहाना मिलेंगे मुझे भूल जाने की।

SLIDE NO 3

Hishayari.com

याद आयें तो आंख बंद ना करना, हम चले भी जायें तो गम ना करना।

SLIDE NO 4

Hishayari.com

आंखों में रहने वालों को याद नहीं करते, दिल में रहने वालों की बात नहीं करते।

SLIDE NO 5

Hishayari.com

दिल पे लिखा है बदनाम होना, मेरे सुख-चैन जलाकर रख देगा, तेरी यादों का सायेबान होना।

SLIDE NO 6

Hishayari.com

जिसकी याद में सारे जहां को भूल गये, सुना है आज – कल वो हमारा नाम तक भूल गये।

SLIDE NO 7

Hishayari.com

ये मत समझना कि हम भूल गये हैं तुम्हें, याद तो तुम्हें हम सुबह -शाम करते हैं ।

SLIDE NO 8

Hishayari.com

ना हम खफा हैं तुम से मेरी जान, ना कोई फरियाद करते हैं, ये जान लो तुम हम तुम्हें हर पल याद करते हैं ।

SLIDE NO 9

Hishayari.com

अनजान हैं अनजान ही रहने दो, किसी की यादों में पल – पल यूं ही मरने दो।

SLIDE NO 10

Hishayari.com

हम तेरे दिल में रहेंगे एक याद बनकर, तेरे लबों पे खिलेंगे मुस्कान बनकर ।

SLIDE NO 11

Hishayari.com

नजरें उठा के झुका लीजिए हम समझ जायेंगे आपका प्यार। न कुछ बोल पाये तो होठों से मुस्का दीजिए हम समझ जायेंगे आपका इजहार।।

SLIDE NO 12

Thank You